पहले जान लेते हैं कि भाजपा ने क्यों कटाए इन पुराने सांसदों के टिकट। वास्तव में, जानकारों का मानना है कि इन उम्मीदवारों के टिकट काटे गए उनके बड़बोलेपन और उनके क्षेत्र के माहौल के कारण। साधवी प्रज्ञा ठाकुर और रमेश बिधूड़ी इसमें से कुछ हैं, जिनकी गलत बयानी ने उनके टिकट कटने का कारण बना।
असम में पांच नए उम्मीदवार
भाजपा ने असम में पांच नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि 6 मौजूदा सांसद ही बने हैं। सिलचर लोकसभा सीट से सांसद राजदीप रॉय की जगह परिमल शुक्लाबैध्या को टिकट दिया गया है। वहीं, सांसद होरेन सिंह बे की स्वायत्त जिला (एसटी) सीट पर अमर सिंह टिसो को दिया गया है।
गुवाहाटी लोकसभा सीट से सांसद रानी ओजा की जगह बिजुली कलिता मेधी चुनाव लड़ेंगी, जबकि तेजपुर से रंजीत दत्ता चुनाव लड़ेंगे, जहां अभी पल्लब लोचन दास मौजूदा सांसद हैं। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से सांसद रामेश्वर तेली की जगह उतारा गया है।
मध्य प्रदेश में सात नए चेहरे
भाजपा ने मध्य प्रदेश में सात नए चेहरे उतारे हैं। ग्वालियर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की जगह, भरत सिंह कुशवाह को चुनाव लड़ने का मौका मिला है। गुना से मौजूदा सांसद कृष्णपाल सिंह यादव को हटाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा गया है। सागर लोकसभा सीट से राजबहादुर सिंह को हटाकर, लता वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया गया है। वीरेंद्र खटीक को टीकमगढ़ (एससी) सीट से चुनाव लड़ने का अवसर मिला है।
विदिशा से सांसद रमाकांत भार्गव को हटाकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उतारा गया है।
भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को उतारा गया है। रतलाम (एसटी) सीट से सांसद गुमान सिंह डामोर को हटाकर अनीता नागर सिंह चौहान को टिकट दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में भी बदलाव
पश्चिम बंगाल की अलीपुरद्वार सीट से मनोज तिग्गा को उतारा गया है, यहां सांसद जॉन बारला को हटाया गया है।
झारखंड में जयंत सिन्हा की कटी टिकट
झारखंड में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को हटाकर हजारीबाग से मनीष जयसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि, सूची जारी होने से पहले ही सिन्हा ने राजनीति से संन्यास का एलान किया है। वहीं, लोहरदगा (एसटी) पर समीर ओरांव ने तीन बार के सांसद सुदर्शन भगत की जगह ली।
छत्तीसगढ़ में भी बदलाव
छत्तीसगढ़ में पार्टी ने चार नए चेहरों को उतारा है। रायपुर से मौजूदा सांसद सुनील कुमार सोनी की जगह, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया गया है। जांजगीर चांपा (एससी) से सांसद गुहाराम अजगल्ली की टिकट काटी गई है और कमलेश जांगड़े को उतारा गया है।
सांसद चुन्नी लाल साहू की जगह, महासमुंद से उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं, कांकेर (एसटी) सीट से मोहन मंडावी की जगह भोजराज नाग को उतारा गया है।
गुजरात में 5 सांसदों को हटाया
भाजपा ने गुजरात की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए 5 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है। बनासकांठा सीट पर रेखाबेन हितेशभाई चौधरी को उतारा गया है और मौजूदा सांसद प्रभातभाई सवाभाई पटेल का टिकट काटा गया है। अहमदाबाद पश्चिम (एससी) सीट पर तीन बार के सांसद किरीट सोलंकी का भी टिकट काटा गया है, यहां दिनेशभाई किदारभाई मकवाना को उम्मीदवार बनाया गया है।
राजकोट में मौजूदा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंडारिया की टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला को उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पोरबंदर सीट से उम्मीदवार हैं, यहां सांसद रमेशभाई लवजीभाई धादुक की टिकट काटी गई है।
राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव पंचमहल सीट से लड़ेंगे, यहां मौजूदा सांसद रतनसिंह मगनसिंह राठौड़ को हटाया गया है।
राजस्थान में भी फेरबदल
भाजपा ने राजस्थान में पांच मौजूदा सांसदों को हटाया है। पार्टी ने 15 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए चूरू, भरतपुर, जालोर, उदयपुर और बांसवाड़ा से नए चेहरों को टिकट दिया।
त्रिपुरा में पूर्व सीएम को टिकट
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को त्रिपुरा पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। उन्हें वर्तमान सांसद प्रतिमा भौमिक के बदले टिकट मिला।