Budget 2024 Railway News:जाने पूरा Budget Hindi में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण/

ALL BUDGET: बजट में क्या है रेलवे के लिये जाने पूरा//

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से निकला रेलवे के लिये तीन नये गलियारे/ जिसमे तीन नये आर्थिक गलियारे बनेंगे / इनमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट, बंदरगाह संपर्क और यातायात गलियारे शामिल हैं / बजट पेश करने.के बाद उनके भण्डारे में से रेलवे के लिए निकला सुनहरा अवशर ,आम लोगों से लेकर एक्सपर्ट्स तक की नजर इस बात पर टिकी हुई थी . दरअसल, साल 2017 से ही अलग से रेल बजट पेश होने की परंपरा खत्म हो चुकी है. ऐसे में रेलवे को लेकर सरकार से उम्मीदें लगाकर बैठे लोगों की नजर आम बजट में इस सेक्टर को लेकर होने वाली घोषणाओं पर थीं.

Budget 40,000: बंदे भारत के तहत अपग्रेड

वंदे भारत के तहत 40 हजार नई बोगियां अपग्रेड की जाएंगी/ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मोदी सरकार के एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी का एक साथ 9 बंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर इतिहास रच दिया हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा , वन्दे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश और नई उमंग, उत्साह का प्रतीक हैं/ आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना मे ज्यादा सक्षम और ज्यादा आराम दायक हैं ‘ उम्मीद मानी जा रही है कि कई नये रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों का सफर अच्छा रहेगा/. यह भी दावा किया जा रहा है कि 9 नई वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान कर दिया है. इन ट्रेनों को मिली कामयाबी को देखने हुए इस बार स्लीपर क्लास वाली वंदे भारत ट्रेनों की भी घोषणा कर दी हैं. बता दें कि सरकार वर्तमान में चल रही शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को वंदे भारत गाड़ियों से धीमे-धीमे रिप्लेस करने की तैयारी में है.

Vande Bharat Train Schedule: बचेगा समय और कम होगा ट्रैवल टाइम वन्दे भारत ट्रैन टाइमिंग

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 9 वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, उनमें कासरगोड तिरुवंतपुरम वन्दे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेगी। और राउलकेला-भुवनेशरपुरी वन्दे भारत एक्सप्रेस भी लगभ तीन घंटे जल्दी सफर तय करेगी / पटना – हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस और जामनगर अहमदाबाद वंदे भारत लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी।

Nirmala Seetharaman: गलियारा वजट अपग्रेड

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा, “तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, जिनमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर शामिल हैं.” उन्होंने कहा कि मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत इन परियोजनाओं की पहचान की गई है.

https://globalspot24.com/wp-admin/post.php?post=33&action=edit

Leave a Comment

Share via
Copy link