बल्लेबाजों की मददगार पिच पर सिर्फ अकेले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही टिक सके/ उनके शानदार 209 रनों के दोहरे शतक की बदौलत ही टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत की है,और इंग्लैंड को पहली पारी मैं 396 रनों का लक्ष्य दिया है |
यशस्वी की जय जयकार: नहीं दे सका कोई साथ
यशस्वी जायसवाल के साथ कोई भी बल्लेबाज टिक कर खड़ा नहीं हो सका/ ओपनर रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन ही बना सके और कुल 40 रनों की साझेदारी ही करसके/ नम्बर दो पर बल्लेबाजी करने आए शुबमन गिल के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी की और फिर गिल इस मैच की पहली इनिंग में 34 रन बनाकर चलते बने / नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर जिन्होंने जायसवाल का अच्छा साथ दिया और इन दोनों के बीच कुल 90 रनों की साझेदारी हुई/ और चौथे विकेट के लिए रजत पाटीदार के साथ कुल 70 रनों की साझेदारी हुई /
द्रविड सर और रोहित भाई ने बढ़ाया आत्मविशवास
द्रविड सर और रोहित भाई ने बढ़ाया आत्मविशवास और इसे दोहरी पारी मैं बदलने और अंत तक क्रीज पर डटे रहने को कहा/ भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैच में टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल का समर्थन किया है।और इस पर यशस्वी जयसवाल खरे उतरे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया जिसमे उन्होंने 209 रनों की पारी खेली और इस पारी मे इन्होने अपने हेड कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा को निराश नहीं किया | “हम निश्चित रूप से रोहित और जयसवाल के साथ ओपनिंग कर रहे हैं। जब आपके पास ऐसी टीम होती है, तो आपके पास वह करने का लचीलापन होता है जो टीम के सर्वोत्तम हित में हो। कुछ भी बंद नहीं है लेकिन जयसवाल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में हमारे लिए जो किया है उससे हम खुश हैं। वह हमें शीर्ष पर बाएं हाथ का संयोजन भी देते हैं, ”द्रविड़ ने कहा।
Rajat Patidar Devue:रजत पाटीदार का पर्दापरड
रजत पाटीदार को आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. 30 साल के पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 32 रन की पारी खेली. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. यह मुकाबला मिडिल आर्डर के बल्लेबाज रजत पाटीदार के लिए यादगार बन गया है. इस मुकाबले के जरिए रजत पाटीदार को टेस्ट मै डेब्यू करने का मौका मिला है। रजत पाटीदार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के खेलने वाले 310 वें खिलाडी हैं। रजत पाटीदार को टेस्ट कैप पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने पहनाई। रजत के प्लेइंग -11 मैं होने के कारड सरफराज को डेब्यू का मौका नहीं मिला।
Yashasvi Jaiswal Record Hindi:हिंदी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले मैं इंग्लैंड को पहली पारी मैं 396 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल हीरो रहे।
और उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 209 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड साल 2021 में बनाया था।
रोहित शर्मा और कई एक दिग्गज को इस मामले में पीछे छोडा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा टेस्ट हो या टी20 अपने नाम के हिसाब से वह काफी तेज बल्लेबाजी करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। जहां उन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन 161 रन बनाए थे। अब जायसवाल ने 179* रन बनाकर रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड दिया है।और इसके साथ इन्होने विराट कोहली – 156* रन (साल 2017 बनाम श्रीलंका) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और इसके बाद मुरली विजय – 155 रन (साल 2017 बनाम श्रीलंका) को भी पीछे छोड़ दिया है यशस्वी जायसवाल ने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए तोड़े हैं।