India VS England: उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाप दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी खोला विकेटों का छक्का

उप -कप्तान जसप्रीत बुमराह के छक्कों की बदौलत ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर ढेर किया। जसप्रीत बुमराह के इस दमदार प्रदर्शन की पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर तारीफ की है। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट हासिल किए।

India vs England: दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने पांच ओवर में बिना विकेट गवाएं 28 रन बना लिए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया ने 171 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. यशस्वी जयसवाल 15 और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आगे खेलना जारी रखेंगे/ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 150 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. जसप्रीत बुमराह ने उस राज से भी पर्दा हटाया है जिसके चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज उन्हें खेलने में नाकाम साबित हुए. बुमराह ने बताया कि रिवर्स स्विंग ने 6 विकेट दिलाने में अहम रोल निभाया है.

Jasprit Bumrah thinking:उप कप्तान जसप्रीत बुमराह

उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को यह भी मालूम था कि पिच से मिल रही मदद का कैसे फायदा उठाना चाहिए/ स्टार तेज गेंदबाज ने कहा,जब भी आपको विकेटों का छक्का मिलता है तो फिर अलग ही खुशी मिलती है.भारत में रिवर्स स्विंग अहम रोल प्ले करती है.इस देश में पैदा होकरके खेलने की वजह से आपको पता चलता है कि जो मदद मिल रही है उसका फायदा कैसे उठाना चाहिए है. रिवर्स स्विंग कैसे करवाई जाए यही देखते हुए और इसकी प्रैक्टिस करते हुए ही मैं बड़ा हुआ हूं. खिलाड़ी हर दूसरी गेंद को मैजिकल डिलवरी बनाने की कोशिश करते हैं और मेने इसी पर सारा काम किया है |

उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा की अभी हमें धैर्य रखना होगा क्योंकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी में भी गहराई है बल्लेबाज को जाल में फंसाना होता है. इसलिए गेंद का इस्तेमाल समझदारी से करना होगा. आप ऐसे ही स्विंग नहीं फेंक सकते हैं. मुझे पता था कि आउट स्विंग फेंकनी है. मैं बल्लेबाज को फंसाने की कोशिश कर रहा था. उसमें कामयाबी मिली और मुझे इस बात की खुशी है. और में इसमें कामयाब भी हुआ |

India vs England Day Two: दूसरा दिन

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच भारत की पकड़ में आता हुआ दिखाई दे रहा है. भारत ने पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया था. बुमराह के 6 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर ही समेट दिया. दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. इस तरह भारत के पास कुल 171 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है और उसके हाथ में सभी 10 विकेट बाकी हैं.
यशस्वी जयसवाल 15 और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आगे खेलना जारी रखेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया दूसरे दिन ऑलआउट होने तक 112 ओवर में 396 रन बनाया है.

भारतीय टीम के लिए पूरे किए 150 टेस्ट विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 6781 गेंदों में ऐसा किया है। इसी के साथ उन्होंने उमेश यादव को पीछे कर दिया है। उमेश ने 7661 गेंदों में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ट गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह लय में हों तो किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Share via
Copy link