KKR vs SRH IPL 2024 : कोलकाता ने हैदराबाद को दी 4 रनों से सिकस्त ,’रसेल की तूफानी पारी ने खड़ा किया हैदराबाद के लिये विशाल स्कोर

KKR vs SRH :कोलकाता ने हैदराबाद को चार रन से हराया


आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार रन से जीत हासिल की। शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 208 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस के सात विकेट खोकर 20 ओवर में 204 रन बना सकी। कोलकाता ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। अब टीम का अगला मुकाबला 29 मार्च को आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरू में होगा।

KKR vs SRH :नहीं आयी काम , मयंक-अभिषेक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज दमदार फॉर्म में नजर आ रहे थे । दोनों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी । पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 58 रन पर पहुंच गया था । मयंक अग्रवाल 19 गेंदों में 32 और अभिषेक शर्मा 12 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे । और फिर स्नेह राणा की बॉल पर पुल मारने के चक्कर में मयंक अग्रवाल अपना विकेट गवा बैठे | इस तरह से दोनों की साझेदारी टूट गयी दोनों के बीच में अर्ध शतकीय साझेदारी हुई

KKR vs SRH :आंद्रे रसेल की तूफानी पारी


आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को 209 रनों का विशाल लक्ष्य दिया रसेल ने मयंक मारकंडे के एक ही ओवर में तीन छक्के जड़े और उसके बाद कोई भी बॉलर हो उन्होंने सबको खूब पीटा उन्होंने नाबाद 25 बॉल में 64 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने तीन चौके और 7 छक्के लगाए |

KKR vs SRH :कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 209 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। इस लक्ष्य तक पहुंचाने में फिलिप सॉल्ट, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई भी खिलाड़ी विकेट पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। पहला झटका सुनील नरेन के रूप में लगा जो सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए वेंकटेश अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें टी नटराजन ने जॉनसन के हाथों कैच आउट कराया। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वह सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। तमिल नाडु के इस गेंदबाज ने अपने इस ओवर में एक और विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में हासिल किया। 29 वर्षीय बल्लेबाज बिना खाता खोले चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए।

32 रन के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट खो दिए। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, केकेआर को चौथा झटका मयंक मार्कंडेय ने नीतिश राणा के रूप में दिया जो सिर्फ नौ रन बना सके। 51 रन के मामूली स्कोर पर कोलकाता के चार विकेट गिर चुके थे। टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में फिलिप सॉल्ट और रमनदीप सिंह के बीच पांचवें विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने तोड़ा। उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर रमनदीप को मार्कंडेय के हाथों कैच आउट कराया। 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 35 रन बनाए जबकि फिल सॉल्ट तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाने में कामयाब हुए।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी पांच ओवर में केकेआर ने 85 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। रसेल और रिंकू सिंह के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ने 25 गेंदों में 64 रन की धुआंधार पारी खेली। इस नाबाद पारी के दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के निकले। वहीं, रिंकू सिंह तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाने में कामयाब हुए। टी नटराजन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में टी नटराजन को तीन विकेट मिले जबकि मयंक मार्केंडेय को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, पैट कमिंस ने भी एक विकेट चटकाया।

KKR vs SRH : फिलिप सॉल्ट का अर्धशतक

कोलकाता के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 40 गेंदों में 54 रन बनाए। और 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक मार्कंडेय ने उन्हें जानसन के हाथों कैच कराया। जिसमे उन्होंने 3 चौके और तीन छक्के लगाये |

Leave a Comment

Share via
Copy link