Under 19 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जा सकता है. अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल

ICC Under 19 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

ICC Under 19 World Cup 2024-India vs Pakistan: 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो फिर 18 साल बाद खिताब के लिए भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत देखने को मिलेगी। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की है। भारतीय अंडर-19 टीम अब फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। अगर इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करती है तो फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हो सकता है।

कप्तान उदय सहारण (81 रन) और सचिन दास (96 रन) ने बदला मैच का रुख

Under 19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम ने एक समय सिर्फ 32 रनों पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान उदय सहारण (81 रन) और सचिन दास (96 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया. अंत में टीम इंडिया ने 2 विकेट से सेमीफाइनल मुकाबला जीता और 5वीं बार फाइनल में प्रवेश किया.

11 फरवरी को खेला जाना है फाइनल, भारत-पाक में हो सकता है महामुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में निकलकर भारतीय अंडर-19 टीम ने जीत हासिल की। भारतीय अंडर-19 टीम 9वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप का 15वां संस्करण है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है। इससे पहले 8 फरवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत की तरह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं। पाकिस्तान जहां अपने सभी मैचों को जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच रद्द रहा था। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर 11 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Under 19 World Cup 2024: पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

Under 19 World Cup 2024: इस बार फाइनल में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया की चुनौती रहेगी। इन दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों का टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन रहा है। दोनों को अभी तक हार नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप को 3 जबकि पाकिस्तान दो बार अपने नाम कर चुका है। अब देखना यह है कि किस टीम की भिड़ंत इंडिया टीम से होती है क्योंकि दोनों टीमें ही अपना बेस्ट दे रही हैं |

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सफर कैसा रहा

साल बनाम नतीजा अंतर
2000 श्रीलंका जीत 6 विकेट
2006 पाकिस्तान हार 25 रन
2008 साउथ अफ्रीका जीत 12 रन (D/L)
2012 ऑस्ट्रेलिया जीत 6 विकेट
2016 वेस्टइंडीज हार 5 विकेट
2018 ऑस्ट्रेलिया जीत 8 विकेट
2020 बांग्लादेश हार 3 विकेट
2022 इंग्लैंड जीत 4 विकेट

भारतीय अंडर-19 टीम 2000 में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। तब मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका पर जीत हासिल कर टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। लेकिन फिर 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार मिली। 2008 में विराट की कप्तानी में भारत विजेता बना तो 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम खिताब जीतने में सफल रही। 2016 से भारत लगातार फाइनल में पहुंच रहा है। अभी तक टीम 5 बार फाइनल जीती है जबकि 3 बार हार मिली।

Leave a Comment

Share via
Copy link